रायपुर. छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2024 का आज तीसरा दिन है. इधर राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसके अलावा आज रायपुर नगर निगम एमआईसी की बैठक होनी है. वहीं रामलला के दर्शन के लिए आज दुर्ग से पहली ट्रेन रवाना होगी.
बजट सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन आज उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण
वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत कोल परिवहन और उससे संबंधित परमिट को लेकर सीएम साय का ध्यानाकर्षण करेंगे. विधायक द्वारकाधीश यादव टेलकलगुड़म में नक्सल मुठभेड़ में 3 जवानों के शहीद होने पर सीएम का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण प्रस्ताव पर अजय चंद्राकर चर्चा करेंगे.
भाजपा प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी का दौरा
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे. जहां चार लोकसभा पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट उन्हें सौपेंगे. जिसमें बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक शामिल हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न बैठकें भी करेंगे.
आज CG में चंदन यादव और विजय जांगिड़
कांग्रेस के डॉ. चंदन यादव और विजय जांगिड़ भी आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि 8 से 14 फरवरी तक यात्रा विभिन्न जिलों में होगी. इस बीच दोनों नेता रायगढ़ में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे.
निगम एमआईसी की बैठक
रायपुर नगर निगम एमआईसी की आज बैठक होगी. जिसमें प्रस्तावित बजट पर चर्चा होगी. वित्त विभाग प्रस्तावित बजट तैयार किया है. बजट को लेकर सदस्यों के सुझाव, शिकायत पर मंथन के बाद सामान्य सभा में मुहर लगेगी. महापौर एजाज ढेबर अपने कार्यकाल के अंतिम बजट इस महीने के अंत में प्रस्तुत कर सकते हैं. एमआईसी की बैठक आज दोपहर 1 बजे होगी.
अयोध्या के लिए पहली ट्रेन होगी रवाना
रामलला के दर्शन के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन आज पहली बार दुर्ग से रवाना होगी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयाल दास बघेल, धरमलाल कौशिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. राम जी के ननिहाल से 1,340 यात्री 20 बोगियों से रवाना होंगे. ट्रेन दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12.20 रवाना होगी.