SBI Market Cap Update: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी देखी गई. एसबीआई का शेयर आज 4.19% की बढ़त के साथ 677.50 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने अपना ऑलटाइम हाई और 52 हफ्ते का हाई 677.95 रुपये भी बनाया. इस बढ़त के साथ एसबीआई का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
एसबीआई ₹6 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली दूसरी सरकारी कंपनी बन गई है. दिन का कारोबार खत्म होने के बाद एनएसई पर एसबीआई का मार्केट कैप 6.02 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही एसबीआई 6 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप पार करने वाली दूसरी पीएसयू यानी सरकारी कंपनी बन गई है. एसबीआई से पहले एलआईसी ने यह कारनामा किया था.
एलआईसी का मार्केट कैप अब 6.62 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर आज 2.34% की बढ़त के साथ 1,049.90 रुपये पर बंद हुए. एसबीआई के शेयरों ने पिछले 1 महीने में 8.05% और पिछले 6 महीने में 18% का रिटर्न दिया है. इसके शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है.
सरकारी बैंकों के शेयरों में क्यों है उछाल?
हाल ही में अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए 2024-25 में 14.13 लाख करोड़ रुपये उधार लेगा. वहीं, शुद्ध बाजार उधारी 11.75 लाख करोड़ रुपये तय की गई है. विश्लेषकों के मुताबिक यह 15 लाख करोड़ रुपये है.
इसके चलते बजट के दिन भी सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई. इसके अतिरिक्त, बजट में पूंजीगत व्यय में वृद्धि के बाद कॉर्पोरेट ऋण गतिविधि में तेजी आने की उम्मीद है. इस वजह से भी सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर कल 8 फरवरी को खत्म होने वाली अपनी मौद्रिक नीति समिति की बैठक के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा. अगर आरबीआई दरें घटाने का संकेत देता है तो बाजार में उछाल आ सकता है. इस कारक ने भी एसबीआई शेयरों के लिए सकारात्मक माहौल बनाया है.
Q3FY24 में SBI का शुद्ध लाभ ₹9,163 करोड़ रहा
एसबीआई ने 3 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित किए थे. Q3FY24 में बैंक का शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) 35% घटकर 9,163 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में यह 14,205 करोड़ रुपये था.