कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिली में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय स्थापना की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कृषि बजट में 33% की वृद्धि करते हुए कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. इसके साथ ही कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खडग़ांव, शीलफिली में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय स्थापना की घोषणा की. 

वित्त मंत्री चौधरी ने अपने बजट भाषण में दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय के साथ 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना की घोषणा की. सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान रखते हुए केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपए और सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

बजट में स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड रुपए का प्रावधान किया गया.

बजट में सिंचाई के लिए रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान किया गया. इसके साथ 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए राशि का प्रावधान किया गया. केलो परियोजना के नहर निर्माण कार्य 100 करोड़ से पूरा किया जाएगा. वहीं राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ और सिंचाई बांधों की सुरक्षा के लिए 72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.

You May Also Like

error: Content is protected !!