रायपुर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ‘1008’ महाराज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहें हैं। शंकराचार्य का आगमन लंबे समय के बाद होने के कारण श्रद्धालु और भी ज्यादा उत्साहित हैं। रायपुर में शंकराचार्य के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। शंकराचार्य महाराज 12 फरवरी को नियमित विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से सीधे वे शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला जाएंगे। वहां माता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के दर्शन पूजन कर आश्रम में पादुका पूजन सम्पन्न किया जाएगा। यहां थोड़ी देर आराम करने के बाद वे सड़क मार्ग से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद ने बताया कि एक दिवसीय दौरे पर शंकराचार्य विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि शंकराचार्य महाराज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पहले बेमेतरा जिला के ग्राम परपोड़ा प्रस्थान करेंगे, जहां श्रीमद्भागवत समारोह में धर्मसभा के माध्यम से आशीर्वचन देंगे।