बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत ऑनलाइन प्रवेश 2018-19 शुरू हो गया है। जो 25 मई तक जारी रहेगा।
Omgnews.co.in की खबर एक बीर फिर रंग लाई और बुधवार से अनुसूचित जाति, जन जाति और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अपने बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा पहली या नर्सरी में प्रवेश दिला सकेंगे।सुबह साढ़े 10 बजे से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। काफी दिनों से इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई तरह की भ्रांतिया चल रही थी।ऑनलाइन प्रक्रिया का फायदा ऐसे वर्ग को मिलेगा जो हितग्राही फीस बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. लेकिन उन्हें अब साइबर कैफे जाना पड़ेगा.आरटीई अधिनियम 200 के माध्यम से प्रवेश कराकर ऐये बच्चों की फीस सरकार भरेगी। इस बार आरटीई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे, अब तक यह नोडल अधिकारी के जरिए होता था।
शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के चलते इस ऑन साइन सिस्टम को खड़ा करने में पन्द्रह दिन की देरी खत्म हुई है। इसके चलते पहले निजी शालाओं का पंजीयन करके ऑन लाइन किया गया. नामी स्कूलों के प्रक्रिया फालो नहीं करने से देरी हुई। डेट को लेकर इधर अलग- अलग दावे किए जा रहे थे.
अब ये जरूर करें..
आप आरटीई छत्तीसगढ़ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
http://eduportal.cg.nic.in/RTE
लागइन करने और फार्म भरने से पहले ओटीपी के लिए मोबाइल, जाति, जन्म प्रमाण के साथ आधार कॉर्ड रख लें.