इसरो ने किया INSAT-3D सैटेलाइट लांच जो करेगी मौसम पर स्टडी

हरिकोटा. ISRO ने INSAT-3D सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर दी है. 2274 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट एक बार चालू होने के बाद अर्थ साइंस, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी), मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय राष्ट्रीय केंद्र के तहत विभिन्न विभागों को सेवा प्रदान करेगा. 51.7 मीटर लंबा रॉकेट इमेजर पेलोड, साउंडर पेलोड, डेटा रिले ट्रांसपोंडर और सैटेलाइट एडेड सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोंडर ले जाएगा. इनका उपयोग बादल, कोहरे, वर्षा, बर्फ और उसकी गहराई, आग, धुआं, भूमि और समंदरों पर स्टडी के लिए किया जाएगा.इनसैट या इंडियन नेशनल सैटेलाइट सिस्टम, भारत की कम्यूनिकेशन, टेलीकास्ट, मौसम विज्ञान और सर्च एंड रेस्क्यू की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसरो ने बनाया है. यह जियो स्टेशरी सैटेलाइट्स की सीरिज है. इसकी शुरुआत 1983 में की गई. इनसैट एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ा लोकल कम्यूनिकेशन सिस्टम है. सैटेलाइट्स की निगरानी और कंट्रोल कर्नाटक के हासन और मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित मेन कंट्रोल सेंटर्स से किया जाता है. इस सीरिज के अब तक छह सैटेलाइट्स लॉन्च किए जा चुके हैं. आखिरी सैटेलाइट INSAT-3DR है. यह अभी भी काम कर रहा है.

You May Also Like

error: Content is protected !!