शनिवार को लेट्स कॉलेब छत्तीसगढ़ में मिलिए निजात आईपीएस संतोष कुमार सिंह से और जानिए Importance of Social Media for effective policing”.

रायपुर. शनिवार को सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर चर्चा हेतु एक दिवसीय मीट अप का राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा क्रिएटर्स मीट अप का आयोजन किया गया है। नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रोग्राम में जहा एक ओर राज्य के तमाम ब्यूरोक्रेट्स शामिल होंगे तो वही अमेरिका में प्रदेश का परचम लहरा चुके निजात आईपीएस अफसर के नाम से मशहूर एसएसपी रायपुर संतोष कुमार सिंह भी शिरकत करने वाले हैं।

मालूम हो कि इस कार्यक्रम में राज्य शासन में विभिन्न पदों पर पदस्थ वरिष्ठ आई ए एस और आई पी एस अधिकारी शामिल होंगे, जिन्होंने आम जनता की मदद, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, जनजागरुकता आदि में सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया है।

राज्य की राजधानी वासियों के लिए खुशी की बात है कि इस प्रोग्राम में वरिष्ट पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह शामिल होकर आयोजन में अपनी बात रखेंगे।

24 फरवरी को मिलिए एसएसपी सिंह से.

अमेरिका के प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय आईएसीपी अवार्ड, टॉप 23 इनोवेटिव ब्यूरोक्रेट, ब्यूरोक्रेट इंडिया 2020 गुड गवर्नेंस जैसे अनेक प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित आईपीएस संतोष सिंह से मिलिए “लेट्स कॉलेब छत्तीसगढ़ 2024” में।

नशे के खिलाफ लंबे समय से “निजात” अभियान चला रहे आईपीएस संतोष सिंह “Importance of Social Media for effective policing” विषय पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।

जानिए आयोजन की मुख्य वजह.

आयुक्त जनसंपर्क मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि मीट अप में सुशासन की स्थापना में सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें, सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर राय शुमारी की जाएगी। कार्यक्रम में राज्य शासन में विभिन्न पदों पर पदस्थ वरिष्ठ आई ए एस और आई पी एस अधिकारी भी शामिल होंगे, जिन्होंने आम जनता की मदद, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, जनजागरुकता आदि में सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया है। साथ ही ऐसे सोशल मीडिया क्रिएटर भी आमंत्रित किया गया हैं, जिन्होंने प्रदेश की कला, संस्कृति, पर्यटन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले सोशल मीडिया क्रिएटर्स का सम्मान भी किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से सोशल मीडिया क्रिएटर्स को सहभागिता का मौका दिया जा रहा है। यह गूगल फॉर्म विभाग की सोशल मीडिया साइट्स पर उपलब्ध होगा। क्रिएटर्स के चयन का अंतिम निर्णय जनसंपर्क विभाग द्वारा लिया जायेगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!