अनुकम्पा नियुक्तियों के आवेदकों के हितों को ध्यान में रखते हुए साय कैबिनेट का बड़ा निर्णय

रायपुर. अनुकम्पा नियुक्तियों के आवेदकों के हितों को ध्यान में रखते हुए साय कैबिनेट बड़ा निर्णय लिया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रकरणों का कलेक्टर और संभाग आयुक्त निराकरण करेंगे. जिसकी जानकारी सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर दी है.

सीएमओ ने जानकारी देते हुए लिखा, यह निर्णय लिया गया कि कलेक्टर कार्यालय में अग्रेषित होकर आवेदन प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में अधीनस्थ कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाएगी.

जिले में किसी भी कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पद उपलब्ध न होने पर आवेदन संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रेषित किया जाएगा. संभागीय आयुक्त अपने अधीनस्थ जिले जहां पर पद रिक्त होंगे उस जिले के कलेक्टर को प्रकरण अग्रेषित करेंगे. निर्धारित समय सीमा के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर और संभाग आयुक्त द्वारा किया जाएगा.

You May Also Like

error: Content is protected !!