गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही के जंगल भालुओं से भरे हुए हैं. एक बार फिर यहां के जंगलों से भालू की दुर्लभ तस्वीरें निकलकर सामने आई है. यहां रात के अंधेरे में मादा भालू की पीठ पर सवार दो नन्हें सफेद शावक देखे गए. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दो सफेद भालू के बच्चे अपनी मां की पीठ पर सवार होकर मस्ती से विचरण कर रहे हैं.इस दृश्य को गौरेला निवासी डिंपू राजपूत ने यात्रा के दौरान देखा, जिसे अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद से ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है और आम लोगों को दृश्य आनंदित कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये नन्हें शावकों को अल्बिनो एक प्रकार का रोग है, जिसकी वजह से उनका रंग सफेद है.