आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा किसान मोर्चा का महासम्मेलन, अंतर राशि देने की होगी घोषणा

रायपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे सुबह 11.35 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वे दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक वे किसान महाकुंभ में शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 1.55 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

किसान मोर्चा का महासम्मेलन

भाजपा किसान मोर्चा का आज महासम्मेलन है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा किसानों को साधने की तैयारी कर रही है. महासम्मेलन में लगभग डेढ़ लाख किसानों की भीड़ आने की संभावना है. इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. जिसमें वे किसानों को धान खरीदी की अंतर राशि देने की घोषणा करेंगे. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 12 मंडल, 170 शक्ति केंद्र के 840 बूथ पर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. आरंग, अभनपुर और धरसीवां विधानसभा से लगभग 4 हजार किसानों को लेकर आने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया था.

फिर उठी नियमितिकरण की मांग

प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी 10 मार्च को भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय जाएंगे. अनियमित कर्मचारी के नियमितिकरण सहित कई मांगो को लेकर वे ज्ञापन सौंपेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव से मुलाकात करेंगे. विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों को लेकर की गई घोषणा पूरी नहीं होने से कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. कर्मचारी पीएम मोदी की गारंटी पूरी करने की मांग करेंगे. इस दौरान प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे. बता दें कि कर्मचारी 3 दिन पहले पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!