डिप्टी सीएम के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार, कहा – हाईकमान के आदेश और कार्यकर्ताओं की मांग पर राजनांदगांव से लड़ रहा चुनाव

मोहला-मानपुर. पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल 13 मार्च को मोहला-मानपुर जिले के दौरे पर रहे. नक्सल प्रभावित मानपुर ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. मीडिया से चर्चा के दौरान बघेल ने देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.

भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, वे राजनांदगांव से चुनाव पार्टी हाईकमान के आदेश व क्षेत्रीय पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर लड़ रहे हैं. बता दें कि विजय शर्मा ने मीडिया के जरिये भूपेश बघेल को सवाल किया था कि वे दुर्ग छोड़कर राजनांदगांव चुनाव लड़ने क्यो आए. क्या उन्हें वहां के लोगों पर भरोसा नहीं रहा.

इस दौरान मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक भोला राम साहू व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पूरी मेहनत के साथ काम करने का आह्वान किया.

You May Also Like

error: Content is protected !!