सांपों के जहर सप्लाई मामले में जेल में बंद एल्विश यादव का हवालात की हवा खाते ही सिस्टम हुआ ‘हैंग’, रूकी हंसी और छूटा खाना-पीना

Elvish Yadav : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव नोएडा की रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल में बंद है. एल्विश यादव के जिंदगी में जो चल रहा है वो किसी भूचाल से कम नहीं है. क्योंकि इस केस ने एल्विश को अर्श से फर्श पर ला दिया है. एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उसे सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया था. जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया. एल्विश की जेल में पहली रात कटने के बाद सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर स्थित जेल के अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि एल्विश यादव को रात को खाना दिया गया था लेकिन वह पूरा खाना नहीं खाया.

उन्होंने बताया कि एल्विश को आज सुबह नियमानुसार चाय नाश्ता उपलब्ध कराया गया और उसने चाय पी. जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव मायूस दिख रहा था और उसने करवट बदलते हुए रात गुजारी. इस दौरान वह काफी बेचैन भी दिखा. वहीं सोमवार को सुबह एल्विश के परिवार के सदस्य और समर्थक उनसे मिलने लुक्सर जेल पहुंचे.

बता दें कि 3 नवंबर 2023 को नोएडा सेक्टर-49 थाने में एल्विश यादव समेत नामजद 6 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वे सभी जमानत पर बाहर हैं. यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 284 (जहर से संबंधित लापरवाही भरा आचरण) और 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाही भरा आचरण) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया

You May Also Like

error: Content is protected !!