रायपुर पत्रकारिता का भीष्म पितामह मधुकर खेर की पुण्यतिथि में उनकी दिल छू लेने वाली जज्बात का प्रेस क्लब में किया गया याद

रायपुर। आज दोपहर प्रेस क्लब में एक दिल छू लेने वाला किस्सा सुना. किस्सा वरिष्ठ पत्रकार मधुकर खेर से जुड़ा था. मधुकर खेर को रायपुर की पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जा सकता है. एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में उन्होंने बरसों देश भर की पत्र पत्रिकाओं में लिखा और सम्मान कमाया. रायपुर प्रेस क्लब का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है.

किस्सा कुछ यूं है- उनके बेटे की तबीयत खराब थी. डॉक्टरों ने कहा- इसे मिल्क पाउडर देना होगा. मिल्क पाउडर दवा की दुकान में मिलता था. और दवा व्यवसायियों की हड़ताल चल रही थी. कब खत्म होगी इसका ठिकाना न था. काफी प्रयास करने के बाद भी जब मिल्क पाउडर न मिला तब बेटे की तबीयत को देखते हुए श्री खेर ने पिता के रूप में एक फैसला लिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी कि मेरे बेटे के लिए मिल्क पाउडर बहुत जरूरी है. मैं जहां से दवाएं लेता हूं, उस मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ूंगा. मुझे पता है मिल्क पाउडर कहां रखा है. वह लेकर मैं उसके पैसे भी छोड़ दूंगा. इसके बाद आप चाहें तो मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं.

मधुकर खेर बहुत सम्माननीय पत्रकार थे. नियम कायदों का सम्मान करते थे. उनकी इस बात से हड़कंप मच गया. आनन फानन बड़े अफसरों ने उनसे संपर्क किया. आईजी ने कहा- क्या आप ये बात मेडिकल व्यवसायियों के सामने कह सकते हैं? श्री खेर ने कहा- बिल्कुल कह सकता हूं. तत्काल बैठक बुलाई गई. मेडिकल व्यवसायियों के सामने उन्होंने अपनी बात रखी. इस पर चर्चा हुई और अंतत: व्यवसायियों ने हड़ताल वापस लेने का फैसला कर लिया. खेर साहब को मिल्क पाउडर मिल गया. जब यह सब हो गया तब एक अफसर ने उनसे कहा- आप कहते तो मिल्क पाउडर आपके घर पहुंच जाता. खेर साहब ने कहा- शहर में एक मेरा ही बच्चा बीमार नहीं था. अफसर उन्हें देखते रह गए. यह किस्सा रायपुर प्रेस क्लब में श्री खेर की पुण्य तिथि पर ​आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र मिलिंद खेर ने सुनाया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने पत्रकारिता को निष्पक्षता के साथ निभाया. सबके भले के लिए काम किया.

मिलिंद ने स्व. खेर के स्कूली जीवन का एक किस्सा भी सुनाया. तब स्व खेर का घर बूढ़ापारा में था. वे लॉरी स्कूल में पढ़ते थे. रोज अपने साथियों के साथ स्कूल जाते थे. रास्ते में एक वृद्धा बैठी मिलती थी. सब बच्चे उसे चिढ़ाते हुए निकलते थे. वृद्धा कुछ नहीं कहती थी. एक रोज चिढ़ाने वालों में स्व. खेर भी शामिल हो गए. उन्होंने भी वृद्धा को ऐसा कुछ कह दिया जो दूसरे बच्चे रोज कहते थे. तब शहर छोटा सा था. सब एक दूसरे को जानते थे. वृद्धा सब बच्चों को नाम से जानती थी. उसने स्व. खेर का नाम लेकर कहा- मेरे लिए यह सुनना नया नहीं है. लेकिन आज तूने भी कह दिया? कोई बात नहीं. इस छोटी सी घटना ने स्व. खेर के बाल मन पर गहरा असर डाला. स्कूल से लौटे तो गुमसुम थे. माता-पिता ने देखा तो पूछताछ की. तब इस घटना का पता चला. उस दिन स्व. खेर से संकल्प लिया कि कभी किसी के बारे में बुरा नहीं सोचूंगा. बुरा नहीं कहूंगा. एक तरह से उस घटना ने ही उन्हें साहित्यकार बना दिया. आगे चलकर उन्होंने साहित्यकार के रूप में बहुत सी कहानियां लिखीं जो देशभर की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं. इन कहानियों का संकलन भी प्रकाशित हो चुका है.

स्व. खेर के पुत्र मिलिंद के साथ मैंने काम किया है. मकरंद से भी परिचय है. आज दोनों से मिलकर बहुत अच्छा लगा. खेर साहब पापाजी के मित्र थे. तब दोनों ही कहानियां लिखते थे. जीवन में एक बार खेर साहब से फोन पर बात हुई. मैंने अपना परिचय दिया तो वे भावुक हो गए. देर तक अपने पुराने दिनों को याद करते रहे. कैसे स्ट्रीट लाइट के नीचे खड़े खड़े घंटों बातें करते थे. पापाजी भी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद करते थे.

हम अपने पुरखों के स्मरण का सिलसिला जारी रखेंगे – वैभव शिव पांडेय महासचिव, प्रेस क्लब

आज कार्यक्रम में और भी वक्ताओं ने श्री खेर से जुड़े प्रसंगों का स्मरण किया. प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि हम अपने वरिष्ठ पत्रकारों की जीवनी और उनके कृतित्व का प्रकाशन करना चाहते हैं ताकि नई पीढ़ी उनसे सीख सके. महासचिव वैभव शिव पांडेय ने कहा कि हम अपने पुरखों के स्मरण का सिलसिला जारी रखेंगे ताकि उनके जीवन व उनके कार्यों से सीख सकें. ​इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, अरविंद सोनवानी व प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. सब श्री खेर के जीवन के किस्से सुनकर अभिभूत थे.

You May Also Like

error: Content is protected !!