बिलासपुर.गर्मी की छुट्टी और वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते भीड़ से निपटने 5 ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब हो कि इन दिनों ट्रेनों में खड़े होने के लिये बड़ी मुश्किल से जगह मिल रही है। ऐसे में बैठने के लिये सीट की उम्मीद भी ना के बराबर ही है। इससे बचने के लिए यात्री कई दिनो के पहले रिजर्वेशन करा रहे है इसके बावजूद वेटिंग लिस्ट नसीब हो रही है।
इन ट्रेनों मे बढ़े कोच..
12262/12261 01 एसी-3 हावड़ा से – 22, 23 एवं 25 मई 2018 को।
हावड़ा-सीएसटीएम- सीएसटीएम से – 23, 24 व 27 मई 2018 को।
हावड़ा दुरंतो
12870/12869 हावड़ा से – 25 मई 2018 को।
हावड़ा-सीएसटीएम- 1 शयनयान सीएसटीएम से – 27 मई 2018 को।
हावड़ासाप्ताहिक एक्स
02846/02845 1 शयनयान हटिया से – 23 मई 2018 को।
हटिया-पुणे-हटिया पुणे से – 25 मई 2018 को।
साप्ताहिक स्पेशल
18477/18478 1 एसी-3 पुरी से – 22 मई से 24 मई 2018 तक।
पुरी-हरिद्वार-पुरी हरिद्वार से – 25 मई से 27 मई 2018 तक।
उत्कल एक्सप्रेस
22894/22893 हावडा से – 24 मई 2018 को।
हावडा-शिरडी साईंनगर 1 शयनयान शिरडी साईंनगर से – 26 मई 2018 को।
हावड़ा साप्ताहिक एक्स.