अपडेट: शहर के थाने में ढुल मूल पुलिसिंग से नाराज पुलिस कप्तान सिंह देर रात महिला थानेदार केरकेट्टा को हटाया.

बिलासपुर. जिले की पुलिसिंग में ढुल मूल महिला थानेदार को आखिरकार देर रात कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद पुलिस कप्तान ने सस्पेंड कर ही दिया। साइड लाइन हुई महिला थानेदार पर इससे पहले भी कुछ ठीक से कामकाज नही करने का आरोप लगा था। जिसके चलते पहले भी उन पर गाज गिर चुकी है।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने देर रात तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला थानेदार के ढुल मूल कामकाज शिकायत लगातार पुलिस कप्तान को मिल रही थीं। एसपी ने ‘OMG NEWS’ को बताया कि तोरवा बस्ती में हुए उत्पाद के मामले को अनदेखा कर कारवाई नही करने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण से अनुमति लेकर तत्काल टीआई अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर तोरवा थाने का चार्ज एसआई को दिया गया है।

मालूम हो कि इससे पहले भी बिल्हा थाने में एक युवक की मौत के बाद उपजे बवाल से बिगड़ी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के बाद तत्कालीन एसपी ने महिला टीआई केरकेट्टा को थाने से हटा लाइन हाजिर कर दिया था।

एक नजर पूरे मामले पर.

कार्य में लापरवाही बरतना तोरवा थाना प्रभारी को भारी पड़ गया. एक मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर थाना प्रभारी अंजना करकेट्टा को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले नकाबपोश बदमाशों ने तोरवा बस्ती में घुसकर मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया था. इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस जांच नहीं हुई और कार्रवाई नहीं की गई. नकाबपोश गुंडों पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई अंजना करकेट्टा पर निलंबन की कार्रवाई की है.

You May Also Like

error: Content is protected !!