बिलासपुर. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मस्तूरी थाना क्षेत्र के भदौरा में शनिवार कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा हुई थी.आमसभा के बाद कन्हैया कुमार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान किसी ने पीएम के लिए अपशब्द का प्रयोग किया. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने मस्तूरी थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अरविंद कुमार सोनी है.