बिलासपुर.राम कथा करवाने वाले स्थानीय मंत्री ने मॉल मे शराब की दुकान खुलवाई. इसे राम के नाम पर राजनीति करने वालों का ढोंग पाखण्ड बताते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शैलेष पांडे ने कहा कि शहर में रामकथा करने वाले ढोंगियों ने सत्य, अहिंसा, मर्यादा, त्याग, दया जैसा ज्ञान तो लिया नहीं, उल्टे रावण की करनी घमन्ड,विलासिता, अत्याचार, क्रूरता, हैवानियत को आत्मसात कर लिया है. इसका उदाहरण है कि जहां लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाते हैं वहां शराब की दुकान खुलवा डाली। एसे माहौल मे कोई भी अपने बच्चो को क्या शिक्षा देगा और क्या संस्कार देगा। श्री पांडे ने कहा कि मन्त्री ने राम की पावन कथा का अपनी ब्राडिंग के लिए उपयोग किया है। महिलाओं और बच्चों को असुरक्षित वातावरण देने, शहर को बर्बाद करने में भाजपा की भूमिका बढ़ती जा रही है. इसके लिए जनता कभी मॉफ नहीं करेगी।
निगम में सिर्फ नेता की चमचई..
निगम के कुछ अधिकारी भाजपाई शो करके कांग्रेस के नेताओं अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. लोकतन्त्र में केवल सत्ता की सुनना, विपक्ष की अनसुनी करना लोकतन्त्र की हत्या करने जैसा है। श्री पांडे ने कहा कि निगम के अफसर अपने फोन नहीं उठाते है तो जनता क्या काम करते होंगे। नेताजी को खुश करने सत्ता की चापलूसी करने वालों पर कार्यवाही होना चाहिये।