गुजर रही एक कार में अचानक आग लग गई. घटना में कार चालक की जिंदा जलने से मौत

कोरबा। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत चचिया गांव के लुढ़खेता मोहल्ला के पास से गुजर रही एक कार में अचानक आग लग गई. घटना में कार चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार, चचिया गांव के लुढ़खेता मोहल्ला के पास से कार क्रमांक सीजी 13 एपी 8177 गुजर रही थी. इस दौरान अचानक कार में आग लग गई. कार में आग लगते ही ड्राइवर किसी तरह उसमें से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सीट बेल्ट लगे होने के कारण वह गाड़ी में फंस गया. किसी तरह वह बाहर निकाल कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन आग की चपेट में आने से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कार चालक रायगढ़ जिले के छाल थाना निवासी 39 वर्षीय शिक्षक जगत राम बेहरा हैं. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

घटना की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी गई. सूचना मिलते ही स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे जहां घटनाक्रम की जानकारी ली गई. वहीं सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह कोरिया भी स्टाफ समेत घटना स्थल पहुंचे. जहां निरीक्षण करने पर कार में खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई है.

बताया जा रहा है कि मृतक के पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है और उसकी पत्नी मायके चली गई थी. मोबाइल पर दोनों के बीच विवाद होने के बाद वह अपने गृहग्राम से छाल थाना जा रहा था. इस दौरान यह घटना घटी है. मृतक का एक बच्चा है जो मां के साथ रहता है.

मामले में करतला थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जहां बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You May Also Like

error: Content is protected !!