कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज में तेंदुए का शिकार,तेंदुए के शव से नाखून, दांत समेत कई अंग गायब,तस्करों द्वारा मारे जाने की आशंका

कोरबा। कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज में तेंदुए का शिकार किया गया है. तेंदुए के शव से नाखून, दांत समेत कई अंग गायब हैं, जिससे उसके अंगों के लिए तस्करों द्वारा मारे जाने की आशंका है. वन विभाग के साथ रायपुर से डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई कर रही है.

कटघोरा वन मंडल के राहा जंगल में तेंदुए का शव मिलने से विभाग में हड़कप मचा हुआ है. तेंदुए को जहर देकर मारने की आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलने पर मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर प्रभात मिश्रा, डीएफओ कुमार निशांत, एसडीओ चंद्रकांत टिकरिया के साथ मौके पर पहुंचे हैं. आसपास शिकारियों की पतासाजी की जा रही है. एक दिन पहले ही पटपरा के मोहल्ला डाहीडुग्गू निवासी सीताराम यादव के चार बकरियों के शिकार की घटना सामने आई थी.

You May Also Like

error: Content is protected !!