‘OMG’:सिम्स में धर्मांतरण के पर्चे बांटने से खुफिया विभाग अलर्ट लेकिन महिला बनी पहेली.

बिलासपुर. बीते 25 साल से दुखियारों को धर्म ग्रहण कराने के खेल सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग चौकन्ना हो गया है। एक तरफ एसपी ने अपने मातहतों को सिम्स में दो नंबरी पर्चे बांटने वाली अज्ञात महिला की खोजबीन में लगाया है तो वही खुफिया विभाग भी प्रार्थना के नाम पर धर्मांतरण का खेला करवाने वालों की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी पुलिस अमले के हाथ हासिल आई शून्य के तर्ज पर है।

बिना मुद्रक प्रकाशन चस्पा किए गए प्रार्थना करने के कई सारे टिप्स वाले दो नंबरी पर्चे सिम्स में बांटने वाली अज्ञात महिला तक पुलिस नही पहुंच पाई है। घटना को आज तीसरा दिन है लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ अज्ञात महिला तक नही पहुंच पाया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाटा स्थित विश्वासी मंदिर से जुड़े कुछ लोगों को थाने तलब कर उनका बयान दर्ज कर ही पुलिस को संतुष्ट होना पड़ रहा है, क्योंकि विश्वासी मंदिर के लोगों ने भी सिम्स में दो नंबरी पर्चे बांटने वाली अज्ञात महिला को पहचानने से इंकार कर दिया है। सिटी कोतवाली विजय चौधरी ने ‘OMG NEWS’ को बताया कि पुलिस की ओर से अज्ञात महिला की तलाश में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। विश्वासी मंदिर के लोगों का बयान लिया गया है उन्होंने भी उक्त महिला को बारे कोई खास जानकारी नही दी है।

चारों ओर चल रहा पर्चे का खेल.

भले ही विश्वासी मंदिर से जुड़े लोग सिम्स में दो नंबरी पर्चे बांट इनविजिबल हो चुकी अज्ञात महिला को पहचानने से इंकार कर रहे हैं लेकिन इसके पीछे का खेल किसी से छुपा नहीं है जग जाहिर है कि दो नंबरी पर्चे का राज क्या है और उसमे अलग अलग तरह से लिखे प्रार्थना के टिप्स अन्य समाज को किस राह ले जाने का काम करता है। अपने पाठकों को यह बताना लाजमी होगा की बीते गुरुवार की सुबह सिम्स में प्रार्थना के नाम पर दो नंबरी पर्चे बांटने की घटना ‘OMG NEWS’ में अपडेट होने के बाद बहुत से लोग हमसे संपर्क कर बता रहे हैं की दो नंबरी पर्चे की कहानी कोई नई नहीं है बिलासपुर क्या राज्य के अलग अलग कोने में ये पर्चे बांटे जा रहे हैं जिससे उनका भी सामना हो चुका है।

सवाल करने पर भाग जाते हैं पर्चे वाले.

बिना मुद्रक प्रकाशन चस्पा किए गए प्रार्थना करने के कई सारे टिप्स वाले दो नंबरी पर्चे वालों को खोज खबर में लगे ‘OMG NEWS’ को कुछ लोगों ने बताया कि कई जगह उनका पर्चे बांटने वालों से सामना हो चुका है। पहले तो यह लोग अपनी बातों की तरफ आकर्षित करते हैं तरह तरह का लोक लुभावन दिखा अपनी कौम के हिसाब से प्रार्थना करने बोलते है वही अगर कोई इनसे किसी तरह का सवाल कर दिया जाए तो पलक झपकते ही भाग खड़े होते हैं।

You May Also Like

error: Content is protected !!