संचालित सहकारी बैंक की अव्यवस्था से स्थानीय किसान ग्रामीण परेशान

बीजापुर। उसूर ब्लॉक के ग्राम आवापल्ली में संचालित सहकारी बैंक की अव्यवस्था से स्थानीय किसान ग्रामीण परेशान हैं. दूर-दराज गांव से आने वाले किसान ग्रामीणों को कमोबेश रोजाना लेन-देन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

बीजापुर जिला के ग्राम आवापल्ली में संचालित सहकारी बैंक की अव्यवस्था के लिए स्थानीय ग्रामीण प्रबंधक और कर्मचारियों पर आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, हम लोग दूर-दराज से इस बैंक में इसलिए आते हैं, ताकि बेचे गए धान का पैसा समय पर मिल जाए और हम समय रहते खेती के लिए खाद-बीज उचित मात्रा में लें सके.

लेकिन बैंक आने पर कभी लाइट नहीं होने तो कभी लिंक नहीं होने का जवाब देकर बैंक कर्मचारी हमें बैरंग लौटा देते हैं. एक-दो नहीं बल्कि यह रोज-रोज की समस्या हो गई है. पैसों के लेन-देने में दिक्कत की वजह से हम खेती में न पिछड़ जाए, इस बात की आशंका सता रही है. समस्या से वाकिफ होने के बाद भी बैंक के जिम्मेदार इसे नजर अंदाज करते दिखते हैं.

इस संबंध में उसूर एसडीएम गावड़े ने चर्चा में कहा कि हमें सहकारी बैंक में आ रही समस्या की जानकारी मिली है. हमने बैंक प्रबंधन से बात कर लेन-देन में आने वाली दिक्कतों को त्वरित दूर करने को कहा है. 

You May Also Like

error: Content is protected !!