दुनिया की दिग्गज टेलिफोन ऑपरेटिंग कंपनी सॉफ्टबैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रहे निकेश अरोड़ा को नई कंपनी ने शानदार पैकेज दिया है। पालो
अल्टो नेटवर्क ने उन्हें सीईओ की जिम्मेदारी दी है, और इसके लिए उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 अरब 50 करोड़ रुपये का पैकेज उन्हें मिलेगा। 2 साल तक सॉफ्टबैंक के सीओओ रहे अरोड़ा कंपनी में नंबर दो की पोजिशन पर थे और 2015 में वह जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एग्जिक्युटिव थे।