नशे का कारोबार, 3 किग्रा अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी में नशे का कारोबार चला रहे युवक को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. श्याम नगर स्थित गुरूनानक चौक के पास अफीम की बिक्री करते युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 3 किलो 210 ग्राम अफीम के साथ बिक्री रकम 3,23,800 रुपए जब्त किया है. 

थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम को 1 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि श्याम नगर स्थित गुरूनानक चौक पास एक व्यक्ति अफीम की बिक्री कर रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेलीबांधा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा.

पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुन्दर सिंह निवासी तेलीबांधा रायपुर बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास कब्जे से लगभग 3 किलो 210 ग्राम अफीम कीमती लगभग 3,20,000 रुपए और बिक्री रकम 3,23,800 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 475/2024 धारा 18 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

आरोपी वर्ष 2024 के माह – फरवरी में ही अफीम बिक्री करने के प्रकरण में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से जेल निरूद्ध रह चुका है. कार्रवाई में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी तेलीबांधा तथा थाना तेलीबांधा से सउनि केजू राम ध्रुव, संतोष यादव, प्रधान आरक्षक अमित सिन्हा, आरक्षक सुमित राणा, सुनील चंदेल, राजेश सिंह एवं शिवा निराला की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

You May Also Like

error: Content is protected !!