राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की है. इस हमले में मारे गए एक व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना जताई.

अमेरिकी समाज में हिंसा पर उन्होंने कहा, ”हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं. हमें इस पर जाना भी नहीं जाना चाहिए. हम अपने इतिहास में काफ़ी हिंसा झेल चुके हैं.”

ओवल ऑफिस से दिए गए अपने 10 मिनट से कम समय के भाषण में उन्होंने राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर दिया और कहा कि अमेरिका में गर्म राजनीतिक बयानबाज़ियों के इस दौर में ‘शांत’ रहने का समय है.

बाइडन ने कुछ रिपबल्किन नेताओं की ओर लगाए गए आरोपों के बारे मे कुछ नहीं कहा. कई रिपबल्किन नेता आरोप लगा रहे हैं कि बाइडन ट्रंप के ख़िलाफ़ विभाजनकारी विमर्श को बढ़ावा दे रहे हैं.

बाइडन ने रविवार को पेंसिल्वेनिया की एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद राष्ट्र के संबोधित किया है. ट्रंप पर एक शूटर ने गोली गोली चलाई थी. ट्रंप के बहुत क़रीब से गोली गुज़री थी. इस हमले में 1 शख़्स की मौत हो गई थी और 2 लोग घायल हुए थे .

You May Also Like

error: Content is protected !!