राज्य पात्रता परीक्षा के लिए Admit Card किया जारी

CG SET Admit Card 2024 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से सीजी एसईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड द्वारा राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. सीजी एसईटी के राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके तहत दो पेपर हैं. सीजी एसईटी के पहले पेपर में 100 अंकों के 50 सवाल और दूसरे पेपर में 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

राज्य स्तरीय परीक्षा (CG SET Admit Card 2024)

सीजी एसईटी परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) ने सीजी सेट एडमिट कार्ड 2024 को जारी कर दिया है. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां डाउनलोड करने के चरण दिए गए हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, “एडमिट कार्ड” टैब पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • “छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CGSET 2024) के प्रवेश पत्र” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड जैसी मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • आपका CG SET 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

You May Also Like

error: Content is protected !!