छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन,पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से हंगामा देखने को मिल सकता है

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. आज कई मुद्दों पर बहस के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से हंगामा देखने को मिल सकता है. सदस्यों ने आज 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. सदन में आज 14 विधायकों की ओर से निजी याचिकाएं प्रस्तुत होगी.

विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही खाद्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के सवाल पूछे जाएंगे. सदन में मलेरिया और डायरिया के प्रकोप पर होगी चर्चा. भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ध्यानाकर्षण के माध्यम से मुद्दा उठाएंगे. विधायक मोतीलाल के सवालों का स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल जवाब देंगे. प्रतिपक्ष के सदस्य भी चर्चा में शामिल होंगे. इस दौरान सदन में शेष 87 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी पड़े हुए हैं, उनका भी जवाब दिया जाएगा. वहीं कई संकल्प भी आज सदन में प्रस्तुत किए जा सकते हैं.बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हुआ था. पांच दिवसीय इस सत्र का आज आखिरी दिन है.

You May Also Like

error: Content is protected !!