केबीसी शो इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है. इसका मुख्य कारण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दर्शकों के साथ उनका प्यार भरा संवाद था. इन सबके बीच कलाकार अक्सर कुछ ऐसी सलाह देते हैं, जो जीवन में बहुत काम आती है. ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही के एक एपिसोड में जहां शादीशुदा जिंदगी पर चर्चा हुई.
![amitabh-bachchan-injured-during-film-shoot-in-hyde_1678262327](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/amitabh-bachchan-injured-during-film-shoot-in-hyde_1678262327-1024x538.jpg)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) काफी समय से कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में व्यस्त हैं. एक्टर शो के बीच-बीच में दर्शकों के साथ हंसी-मजाक भी करते हैं, जिससे उन्हें और भी ज्यादा पसंद किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से इस शो के कुछ ऐसे ही वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
पति ने व्यक्त की अपनी राय
अब इस बार हर्षित भूटानी नाम के एक प्रतियोगी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने अपनी पत्नी के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जिससे हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया है. हर्षित का कहना है कि मैं और मेरी पत्नी काफी समय से केबीसी में जाने की कोशिश कर रहे थे. हर्षित ने अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा, घर पर मेरी चुनौती है, मेरी आदि शक्ति जो मेरे पीछे बैठी है. मेरे पास उसके साथ एक चुनौती थी, उसके साथ एक लंबे समय से चली आ रही शर्त थी. वह कोशिश कर रही थी और मैं भी. आखिरकार मुझे मौका मिल ही गया.
अमिताभ बच्चन ने किया मजाक
इस पर हर्षित की पत्नी मजाक करते हुए कहती हैं कि मैंने ही तो तुम्हारी मदद की थी. उस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहते हैं कि पत्नी के सामने हमेशा हार मान लेनी चाहिए, वह हमेशा सही होती है. आप और मैं अंदर की कहानी जानते हैं, है ना? ये सुनकर वहां मौजूद सभी दर्शक हंसने लगे.
बता दें कि केबीसी 15 के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने संकेत दिया था कि वह अगले सीजन में शो को होस्ट नहीं करेंगे. हालांकि, उनकी वापसी ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया. अमिताभ ने सीजन 3 को छोड़कर इस शो के सभी सीजन होस्ट किए हैं.
![](https://www.omgnews.co.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240805-WA0040.jpg)