डीएड संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बीएड धारक सहायक शिक्षकों को हटाने की मांग

मुंगेली। मुंगेली में डीएड संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बीएड धारक सहायक शिक्षकों को पद से हटाने और डीएड धारकों की नियुक्ति करने की मांग की है। पिछले एक साल से सहायक शिक्षक पद को लेकर डीएलएड और बीएड अभ्यर्थियों के बीच विवाद जारी है। डीएड धारकों का कहना है कि इस विवाद का समाधान छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पहले ही अपने फैसले में डीएलएड अभ्यर्थियों के पक्ष में किया था।

बता दें कि इस फैसले के खिलाफ सरकार और अन्य द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए हाई कोर्ट के आदेश को सही ठहराया है। इसके परिणामस्वरूप, मुंगेली में डीएलएड अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शीघ्र नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग की है।

डीएड संघ ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिलता, तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे। इस मामले को लेकर कलेक्टर राहुल देव ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने की बात कही है।

You May Also Like

error: Content is protected !!