60 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला… जाबांज महिला ने नहीं मानी हार, ऐसे बची जान

गरियाबंद. जिले के छुरा क्षेत्र में एक जंगली तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. तेदुंए ने आज सुबह क्षेत्र के सरायपाली गांव में एक अधेड़ महिला पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई है. घटना के दौरान आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने मिल कर तेंदुए को किसी तरह भगा कर महिला की जान बचाई और तत्काल उसे उपचार के लिए छुरा के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं जानकारी मिलने पर छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू घायल महिला के उपचार का जायजा लेने हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, सरायपाली निवासी तुलसी बाई गोंड़ (60 वर्ष), पति- स्व. जेठूराम गोंड़, सुबह लगभग 5.30 बजे काम करने अपने खेत जा रही थी. इसी दौरान जंगली तेंदुए ने महिला पर अचानक हमला कर दिया जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. राहत की बात यह रही कि आस-पास कुछ ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत हिम्मत दिखाकर तेंदुए को खदेड़ा और उनकी जान बचा ली. फिलहाल महिला की हालत ठीक बताई जा रही है.

छुरा रेंजर धीरेंद्र साहू ने बताया कि प्राथमिक उपचार हेतु तुरंत उन्हें विभाग की ओर से तीन हजार की सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई है. वहीं वन अमला भी तुरंत घटना स्थल पहुंचकर तेंदुए की मानिटरिंक कर रही है. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से जंगल की ओर अभी न जाने की अपील है.

You May Also Like

error: Content is protected !!