सिम्स के नए डीन डॉ. मूर्ति ने लिया चार्ज, हॉस्पिटल में मरीजों का बेहतर ट्रीटमेंट और स्टूडेंट के लिए कहा.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्वेद विज्ञान संस्थान सिम्स के नए डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने मंगलवार की सुबह अपना चार्ज संभाल लिया है। अस्पताल के उच्चाधिकारियों और मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। बता दें कि इससे पहले भी डॉ. मूर्ति सिम्स का कामकाज संभाल चुके हैं।

डॉ. मूर्ति ने कहा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सिम्स में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना और मेडिकल छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना होगा।

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सिम्स के डीन डॉ के के सहारे और मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के नायक को सस्पेंड कर दिया था।

दोनों बड़े अधिकारियों पर वित्तीय अनियमितता और मेडिकल कॉलेज समेत अस्पताल संचालन में भारी लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। लगातार सिम्स मे फैली अव्यवस्था और बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिम्स के डीन और एमएस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.

You May Also Like

error: Content is protected !!