जेल में बदमाशों के बीच वर्चस्व की लड़ाई , एक बदमाश ने इस कैदी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

रायपुर। सेंट्रल जेल में बदमाशों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है। ताजा मामला तब उजागर हुआ जब एक घायल कैदी को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। जेल सूत्रों के मुताबिक, जेल में एक पखवाड़ा पूर्व चाकूबाजी की घटना का बदला लेने एक बदमाश ने इस कैदी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चाकूबाजी की घटना 27 सितंबर को हुई। हमला करने वाला मौदहापारा थाना क्षेत्र का बदमाश आसिफ उर्फ बुट्टी है, जिसने तेलीबांधा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर सैयद नदीम पर चाकू से हमला किया। बता दें कि नदीम पिछले 5 साल से दीपक नायडू की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इस हमले में नदीम के गाल, चेहरे और सिर पर चोट आई है।

चम्मच घिसकर बनाया हथियार

बदमाशों ने जेल में खाना खाने के दौरान चम्मच को चुराकर उसे घिसकर चाकू में बदल दिया और इसी से एक-दूसरे पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, यह चाकूबाजी बैरक में दबदबा कायम करने के लिए की गई थी।

जेल सूत्रों ने बताया कि आसिफ ने मौदहापारा थाना क्षेत्र के बदमाश शेख साहिल पर 12 जून को किए गए हमले का बदला लेने के लिए नदीम पर हमला किया। हमले के समय सभी बदमाश एक ही बैरक में बंद थे। यह घटना जेल के छोटी गोल के बैरक में हुई है। यदि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं होती है, तो इससे बदमाशों का मनोबल और बढ़ सकता है। घटना के बाद, जेल प्रशासन ने सभी आरोपियों को अलग-अलग बैरकों में स्थानांतरित कर दिया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!