रतनपुर मां महामाया देवी दर्शन के साथ साय सरकार की नाकामी गिना गए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैज कहा हर मोर्चे पर फेल बीजेपी.

बिलासपुर. रविवार को महामाया देवी के दर्शन करने रतनपुर पहुंचे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश की ख़ुशहाली और शांति के लिए देवी महामाया से कामना कर प्रदेशवासियों को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के दोनों डिप्टी सीएम के क्षेत्र में अपराध सर्वाधिक हैं,सरकार की क़ानून व्यवस्था फेल और जनता त्राहिमान कर रही है वही न्याय यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है और अगले फेज में फिर करेंगे न्याय यात्रा की शुरुआत की जाएगी।

इधर शहर की प्रियंका सिंह का सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर आत्महत्या करने की घटना को उन्होंने बदहाल कानून व्यवस्था का सबसे बड़ा उदाहरण दिया और कहा कि क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से फेल है और गुंडाराज चल रहा है।

सरकार हर मोर्चे पर फेल. बैज.

पत्रकारों की चर्चा करते हुए चर्चा करते हुए श्री बैज ने कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है और सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो रही है,प्रदेश का कोई भी जिला चाहे राजधानी रायपुर हो या न्यायधानी बिलासपुर हो या कवर्धा हो सभी जिलों में अपराधों का आँकड़ा बहुत बढ़ा है और साय सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था में नाकाम हो रही है,जनता त्राहिमाम कर रही है और दोनों डिप्टी सीएम के क्षेत्र चाहे बिलासपुर हो या कवर्धा हो दोनों ही क्षेत्रों में अपराधों के आँकड़े आसमान छू रहे है।

आगे दीपक बोले कि चाकूबाजी बिलासपुर में इतनी बढ़ गई है कि जनता घर से निकलने में डर रही है रोज़ चाक़ू के अपराध हो रहे है,बहन और बेटियाँ सुरक्षित नहीं रह गई है और महिलाओं के अपराध काफी संख्या में बढ़े है,लूट की नियत से भी अपराध में बिलासपुर पीछे नहीं है और व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है,हत्या में भी बिलासपुर आगे है और बीजेपी की सरकार केवल दिखावे की व्यवस्था में है।बिलासपुर जैसे शांत जिले में अपराध बढ़ना अत्यंत चिंता का विषय है और इसके लिए बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से ज़िम्मेदार है।

न्याय यात्रा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि न्याय यात्रा के पहले फेज में जनता का बहुत समर्थन मिला और बलौदा बाज़ार की घटना और कवर्धा की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया और सरकार की क़ानून व्यवस्था की पोल खोल दिया,जनता में सरकार को लेकर बहुत रोष है,न्याय यात्रा में जनता से संवाद भी करते रहे और ज़ो जनादेश जनता ने बीजेपी की सरकार को दिया था उसमे सरकार खरी नहीं उतरी है,न्याय यात्रा से कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह था और पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता शामिल हुए और एकजुट हुए।बड़े नेता भी सभी शामिल हुए और उनका भी बहुत सहयोग मिला।कांग्रेस सरकार से नहीं जनता के पास न्याय के लिए उनके द्वार पहुँची थी और उनके सुख दुख साझा किया और आगे भी अगले फेज में न्याय यात्रा करेंगे।

You May Also Like

error: Content is protected !!