रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिले के लैलूंगा प्रवास पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री साय दोपहर 2.15 बजे ग्राम-सिलौटा, जिला-सूरजपुर से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3 बजे लैलूंगा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय 3.05 बजे वृहत सम्मेलन एवं उरांव समाज के कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री साय शाम 4.10 बजे लैलूंगा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
रीता शांडिल्य आज पीएससी के कार्यकारी अध्यक्ष का संभालेंगी पदभार
सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य नियुक्त की गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक रीता शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व भी संभालेंगी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है. वे आज पीएससी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगी. बता दें कि अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे. डाॅक्टर वर्मा की नियुक्ति कांग्रेस सरकार में सदस्य के रूप में की गई थी.
उद्योग मंत्री देवांगन 14 और 15 अक्टूबर को कोरबा और कोंडागांव के दौरे पर
वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन 14 और 15 अक्टूबर को कोरबा और कोंडागांव जिले के दौरे पर रहेंगे. मंत्री देंवागन 14 अक्टूबर सोमवार को कोरबा जिले के सुराकछार पंखादफाई दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के पूजा-अर्चना एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से प्रस्थान कर 5.30 बजे सुराकछार पंखादफाई पहुंचेंगे और वहां दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा के पूजा-अर्चना तथा भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6 बजे सुराकछार पंखादफाई कोरबा से प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे. मंत्री देवांगन 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शंकर नगर रायपुर से कोंडागांव के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस कोंडागांव पहुंचेंगे. इसके पश्चात दोपहर 1.40 बजे आवास मेला ऑडिटोरियम कोंडागांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3 बजे कोंडागांव से प्रस्थान कर सायं 6 बजे रायपुर लौट आएंगे.
विश्व मानक दिवस पर मानक महोत्सव आज
भारतीय मानक ब्यूरो की रायपुर शाखा द्वारा विश्व मानक दिवस के अवसर पर सोमवार, 14 अक्टूबर को अपरान्ह 3.30 बजे से होटल कोर्टयार्ड बॉय मैरियट, सेरीखेड़ी लाभाण्डी में मानक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सरकारी विभाग, उपभोक्ता, उद्योग एवं शैक्षणिक संस्थानों के तीन सौ से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे. बीआईएस रायपुर शाखा के निदेशक व प्रमुख सुमित कुमार के अनुसार इस अवसर पर उद्योगपतियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
महिलाओं के लिए सीता प्रदर्शनी आज
रायपुर मोवा स्थित कूल होम्स के क्लब हाउस में सोमवार को एक दिवसीय सीता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. सीनी श्रीकुमार व ममता टावरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से डिजाइनर राजधानी पहुंचे हैं. जहां रायपुरवासियों को ज्वेलरी, कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम्स, फुटवियर, साड़ी, सूट, लहंगा, हैंडमेड आइटम्स, होम डेकोर सहित स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध कराए जाएंगे.