ट्रक के सामने कूदकर युवक ने घरेलू विवाद से परेशान की आत्महत्या

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में शुक्रवार तड़के एक युवक ने ट्रक के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. दरअसल सड़क पर युवक की लाश देखने के बाद पुलिस जांच से पहले तक ट्रक ड्राइवर को दुर्घटना का जिम्मेदार समझा जा रहा था. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को पीएम के लिए भेजने के बाद जांच में जुटी तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता चला कि युवक ने आत्महत्या की है.जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित राजगीर (28 वर्ष), पिता संतोष राजगीर, टिकरापारा निवासी के रूप में हुई है. वह प्लंबर का काम करता था. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद से परेशान होकर अमित ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे घर से निकलकर दयालबंद स्थित गुरुद्वारे के सामने आरहे ट्रक के सामने जाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के घर के आसपास के लोगों ने बताया कि अमित के बड़े भाई ने भी 5 साल पहले किसी कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार अब तक बड़े बेटे के मौत से उबर नहीं पाया था कि छोटे बेटे ने भी आत्महत्या कर लिया.

You May Also Like

error: Content is protected !!