बिलासपुर. रविवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के लायंस परिवार रीजन 6 व 7 के सभी 24 क्लब ने संयुक्त रूप से लिंक रोड स्थित लायंस भवन में पीस पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर लायन विष्णु गुप्ता, मुख्य अतिथि लायन प्रीतिपाल बाली (पीडीजी), विशिष्ट अतिथि लायन दिलीप भंडारी (पीडीजी) रहे। अध्यक्षता माइक्रो चेयरपर्सन लायन कस्तूरी सेठी ने की।
कोऑर्डिनेटर लायन निशेष वर्मा ने बताया कि पीस पोस्टर कार्यक्रम की थीम ‘पीस विदाउट लिमिट’ में 52 स्कूलों के 11 से 13 वर्ष के 1520 छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया।
कोऑर्डिनेटर लायन आशीष अग्रवाल ने बताया कि रीजन चेयरपर्सन लायन अरविंद दीक्षित एवं लायन चंदा बंसल व जोन चेयरपर्सन लायन रश्मि जितपुरे की विशेष उपस्थिति में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमे प्रथम अदिति गुप्ता, द्वितीय अनुष्का सिंह, तृतीय प्राची साहू व अवनी निर्मलकर, एवं कंसोलेशन प्राइज से गीता श्री साहु, प्रतिमा कुर्रे, शष्मीत नामदेव, शाजिया मिर्ज़ा, भव्या साहू, मान्या सोनी, हेमश्री चौधरी, ईशा नंदा, श्वेता विश्वकर्मा, प्रतिज्ञा, नंदिनी कुमार, आस्था लाल, तान्या पहरी, को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन कमलेश गुप्ता, लायन दुर्गा अग्रवाल, लायन अर्चना तिवारी, लायन रोशनी दीक्षित, लायन विद्युत मंडल, लायन चंद्रावती देवांगन, लायन मुकेश महलवाला, लायन श्रद्धा राव, लायन बसंत गुप्ता, लायन प्रीति गुप्ता, लायन विशाल गुप्ता , लायन शोभा त्रिपाठी, लायन दीपक गुप्ता
लायन श्वेता शास्त्री
आदि छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक, एवं लायन सदस्य उपस्थित रहे।