जंगल की जमीन पर कब्जा कर खेती के लिए लीज पर दी, अभयारण्य प्रशासन ने किया बेदखल

गरियाबंद। उदंती सीता नदी अभयारण्य प्रशासन एक बार फिर जंगल की जमीन पर कब्जा जमाने वाले अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने में कामयाब हुई है. इस बार तैरेंगा रेंज के गोना बीट में बेदखली की कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, 16 अतिक्रमणकारियों ने जंगल में लगे 8 हजार पेड़ों को काटकर 21.48 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा किया था. कब्जाधारियों ने जमीन को धान और मक्का लगाने दूसरे किसानों को लीज पर दे रखा था.पिछले 12 सालों से लिए कब्जा को हटाने प्रशासन ने धमतरी जिले के वन अमला का भी सहयोग लिया. बेदखली के साथ वन अमला खाली जमीन पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट की खोदाई भी कर दिया. साथ-साथ 600 से ज्यादा पौधे रोप दिए गए, ताकि दोबारा अतिक्रमण कारी इस जमीन पर काबिज न हो सकें.

You May Also Like

error: Content is protected !!