फिल्म निर्माता किरण राव आज 7 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही, आमिर नहीं ये है उनके पसंदीदा खान

फिल्म निर्माता किरण राव (Kiran Rao) आज 7 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. यह साल उनके लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है, किरण राव (Kiran Rao) के निर्देशन में बनी लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को बहुत प्यार मिल रहा है. कलाकारों में नितांशी गोयल (Nitanshi Goyal), प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta), स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Srivastava), छाया कदम (Chhaya Kadam) और रवि किशन (Ravi Kishan) शामिल हैं. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

बॉलीवुड में आमिर नहीं ये है उनके पसंदीदा खान

बता दें कि किरण राव (Kiran Rao) ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा खान कौन हैं. एक पुराने इंटरव्यू में किरण राव ने कहा था कि शाहरुख खान अक्सर कहते रहे हैं कि इंडस्ट्री में उनकी पत्नी गौरी खान के पसंदीदा खान आमिर खान हैं. वहीं, जब किरण राव (Kiran Rao) से पूछा गया कि उनका पसंदीदा कौन है तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया. इंटरव्यू के दौरान वहां मौजूद आमिर ने उनसे इसका कारण पूछा. 

जिसका जवाब देते हुए किरण राव (Kiran Rao) ने कहा, ”मुझे बस उसे देखने में मजा आता है. मैंने उनकी सभी फिल्में नहीं देखी हैं, लेकिन वो जब आते हैं मैं देखना चाहती हूं उनको (जब वह आएं तो मैं उन्हें देखना चाहती हूं) उसमें करिश्मा है.” उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान खान मनोरंजक लगे. मैंने उनकी फिल्म दबंग और नो एंट्री भी देखी है, जिसमें उन्हें उनका काम बेहद अच्छा लगा.

सलमान खान (Salman Khan) ने एक्स (पहले ट्विटर) पर किरण और उनकी फिल्म की जमकर तारीफ की थी. उनके ट्वीट में लिखा था, “अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी. वाह वाह (वाह, वाह) किरण. मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और मेरे पिता ने भी. शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी? 

लापाटा लेडीज़ को 97वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. इससे पहले सितंबर में किरण ने इस सम्मान को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. एक बयान में, उन्होंने कहा, “मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं और बेहद खुश हूं कि हमारी फिल्म लापता लेडीज को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. यह सम्मान मेरी पूरी टीम के अथक परिश्रम का प्रमाण है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया.”

You May Also Like

error: Content is protected !!