ब्रेकिंग: प्लेन इमरजेंसी लैंडिंग में अपराध दर्ज कर आरोपी को भेजा गया जेल.

• नागपुर निवासी आरोपी ने प्लेन में बम की झूठी खबर फैला मचाई थी अफरातफरी.

रायपुर. गुरुवार की सुबह 8.40 बजे नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट की रूट डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि सुबह ए0टी0सी (एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल) के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये विमान भरा था। जिसमें एक यात्री अनिमेष मंडल के द्वारा विमान के अंदर मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना प्राप्त हुई। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य थे।

(आरोपी,अनिमेष मंडल)

सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाकर नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया। सीएसपी लम्बोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम ने बताया कि चेकिंग पर वायुयान/यात्री/सामानों मे कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु का होना नही पाया गया। यात्री द्वारा विमान मे विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने की गलत सूचना दिया कि सूचक की लिखित शिकायत आवेदन पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है। न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!