पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की पुलिसिंग के बूते टीआई नवरंग ने चर्चित कबाड़ी रजक को धरा,6 साल बाद कबाड़ के अड्डे पर पहुंचा कोई थानेदार और आरोपी को अरेस्ट कर गुपचुप कार में बिठा कर लाया थाने.

बिलासपुर. जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की पुलिसिंग के बूते सरकंडा टीआई ने वो कर दिखाया जो बीते 6 साल में नहीं हुआ। सीएसपी और टीआई की जुगल जोड़ी ने थाना स्टाफ को भनक तक लगने नही दिया और टीआई ने क्षेत्र के चर्चित सेटिंग बाज कबाड़ी के अड्डे में रेड कर उसके पास 4 टन अवैध कबाड़ को जप्त कर कबाड़ी को गिरफ्तार किया है।

जान कर बड़ा आश्चर्य होता है लेकिन यह सही है कि सरकंडा थाना क्षेत्र ने सालों से कबाड़ का धंधा करने वाला संतोष रजक चांटीडीह पठानपारा अब पुलिस की गिरफ्त में है। वो भी मुमकिन हो पाया है एसपी रजनेश सिंह की प्रहार पुलिसिंग के दम पर,खुद को कई पुलिस अफसरों का खास बता तो कबाड़ के धंधे से खूब फले फुले संतोष रजक ने पैसे और न जाने कहा और किसकी शह पर पुलिस स्टाफ से भी अच्छी सेटिंग बिठा ली और जमकर कारोबार किया जो किसी से छिपा नहीं है।

थाना स्टाफ हो या जिले का कोई भी पुलिस कर्मी कबाड़ी रजक के चढ़ावा से अछूता नहीं है जो जग जाहिर है इधर कप्तान की हरी झंडी मिलते ही टीआई नवरंग ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से कबाड़ी रजक के ठिकाने पर रेड करने का प्लान बनाया और 4 टन अवैध कबाड़ की लोड ट्रक के साथ उसे गिरफ्तार किया।

कप्तान की ताकत और थानेदारी.

सूत्रों की मानें तो कबाड़ी संतोष रजक के काले कारनामों की भनक टीआई को लगातार मिल रही थी मौके के इंतजार में पहले और अब टीआई ने तीन दिनों तक उसे वॉच किया। बताया जाता है कि थाने के आधे से ज्यादा स्टाफ और जिले के अन्य पुलिस कर्मी कबाड़ी संतोष रजक की सेटिंग के आगे नदमस्तक है इसलिए टीआई ने एक दो स्टाफ को बिना बताए प्लान बनाया और और अपनी प्राइवेट कार से कबाड़ी के अड्डे पर रेड कारवाई को अंजाम दिया। बताते हैं कि कबाड़ी के काले पैसों के आगे पुलिस कर्मी व अन्य उसकी जी हुजूरी करते है वहीं रेड कारवाई की सूचना लीक भी कई बार हो चुकी है इससे लगातार उसका मनोबल बढ़ता चला गया और कबाड़ी रजक पुलिस कर्मियों से किसी अफसर की तर्ज पर उंगली दिखा कर बात करने लगा था। टीआई नवरंग की यह कारवाई उन खाकी वालों के मुंह में तमाचा है जो कुछ पैसों के लालच में वर्दी की मान मर्यादा को तार तार करते है।

6 साल बाद हुई कारवाई.

आकंड़ों की माने तो कबाड़ी रजक के अड्डे पर अवैध कबाड़ को लेकर वर्ष 2018 में अंतिम कारवाई हुई थी। उसके खिलाफ इसी साल की जनवरी माह में एक मारपीट का मामला दर्ज है।

सीएसपी बघेल ने बताया कि.

सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान टीआई तोप सिंह नवरंग को सूचना मिली कि कबाड़ी संतोष रजक अपनी दुकान में चोरी का अवैध कबाड़ का सामान जिसमे लोहे की छड़ टूकड़ा, टिना टप्पर आदि सामान खरीदी कर दूसरे जगहों पर बेचने के लिए ट्रक में लोड कर ले जाने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद टीआई नवरंग ने थाने के कुछ पुलिस स्टाफ को लेकर कबाड़ी के अड्डे पर रेड कारवाई की और अलग अलग कबाड़ का सामान टीना टप्पड़, कबाड़ सामान, सेट्रिंग का चादर, टिना एवं अन्य कबाड़ सामान वजन करीब 4 टन जिसकी कीमत लगभग 93000/- रू. वाहन क्रमांक CG10 X 4487 में लोड मिला।

सीएसपी ने बताया कि जिसके संबंध में विधिवत् कार्यवाही करते हुये उक्त वाहन एवं कबाड़ सामान जुमला किमती 3,93,000/- रू. को अपराध से संबंधित सम्पत्ति होने की संभावना पर विधिवत् जप्त कर आरोपी संतोष रजक को विधिवत गिरफ्तार किया गया है ।

You May Also Like

error: Content is protected !!