बिग बॉस 17’ के विजेता कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिट लिस्ट में

‘बिग बॉस 17’ के विजेता कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिट लिस्ट में हैं, पिछले महीने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है, इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग को हिंदू देव-देवताओं का अपमान करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके कारण वह अब पब्लिक प्लेस पर बड़े सुरक्षा घेरे में नजर आते हैं. मुनव्वर पर आरोप है कि उन्होंने अपने शो में हिंदू देव-देवताओं का मजाक उड़ाया था, जिसके कारण वह जेल की हवा भी खा चुके हैं. हालांकि, धमकी की वजह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है.

वहीं, श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी आफताब पूनावाला को नवंबर 2022 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है, जहां उसे अपनी लिव-इन पार्टनर वालकर की हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंकने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. पूनावाला को फिलहाल खतरे की आशंका के चलते एकांत कोठरी संख्या 4 में रखा गया है.

बिश्नोई गिरोह के निशाने पर आफताब पूनावाला

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने मुंबई पुलिस को बताया कि पूनावाला बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है, जैसा कि मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा हुई है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “अभी तक हमें पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों से लॉरेंस गिरोह से पूनावाला को खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. हमें ऐसी कोई जानकारी मिलने पर उसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकते हैं.

12 अक्टूबर को, 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर मार डाला. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई साथी तिहाड़ जेल में हैं.

You May Also Like

error: Content is protected !!