भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने साल्ट लेक स्टेडियम में मोहम्मडन एससी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के लिए 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. इसी के साथ छेत्री ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.बता दें कि 39 वर्षीय सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग के इतिहास में अब तक टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी 15 क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. सुनील छेत्री में आईएसएल में जिन क्लबों के खिलाफ गोल किया है उनमें मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, पंजाब एफसी, ओडिशा एफसी, एफसी गोवा, चेन्नईयिन एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स, मुंबई सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, मोहम्मडन एससी, दिल्ली डायनामोज (जो अब बंद हो चुका है), एटीके (जो अब बंद हो चुका है), और एफसी पुणे सिटी (जो अब बंद हो चुका है) का नाम शामिल है.
मैच में क्या हुआ ?
छेत्री ने साल्ट लेक स्टेडियम में मोहम्मडन एससी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के लिए 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. आठवें मिनट में लोबी मंज़ोकी के गोल की बदौलत जब बेंगलुरू 1-0 से पिछड़ रहा था, तब छेत्री ने अपने सफल स्पॉट-किक से बेंगलुरू को बराबरी पर ला दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. हालांकि फिर 90+9 मिनट में फ्लोरेंट ओगियर ने एक गोल दाग कर मैच पलट और बेंगलुरु एफसी को 2-1 के अंतर से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही बेंगलुरू एफसी इस सीजन में कोलकाता के सभी तीन क्लबों के खिलाफ जीत दर्ज करने वाला क्लब बन गया है.