एलसीआईटी कालेज को हराकर चौकसे कॉलेज का फाइनल में प्रवेश.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के अंतर्गत जोन 3 के अंतरमहाविद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में जे.के. महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस
प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ फार्मेसी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने क्वाटर फाइनल में
जे. के. महाविद्यालय को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इसके पश्चात सेमीफाइनल में एलसीआईटी महाविद्यालय को 3.0 से परास्त किया। स्कूल ऑफ फार्मेसी, चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से सैन्की ने दो गोल किया। फाइनल प्रतियोगिता चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में सभी तकनीकी महाविद्यालयों ने हिस्सेदारी की थी। प्रतियोगिता चौकसे महाविद्यालय की दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. आशीष जायसवाल, ओएसडी शरद कुमार कौशिक, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.
नितिन जैन, प्राचार्य डॉ. डी. के. अहिरवार ने बधाई दी दोनों ही टीमों के कोच एवं हाई परफार्मेस मैनेजर क्रीडाधिकारी डॉ. शेख शाहिद है जिनके प्रशिक्षण में चौकसे ग्रुप के खिलाड़ी लगभग सभी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है।

You May Also Like

error: Content is protected !!