बीजापुर : छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के परिवारों का आंदोलन जोर पकड़ते जा रहा है। विपक्षी दलों के बाद अब नक्सलियों ने भी पुलिस आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। सोमवार को बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि पुलिस परिवारों की इस क्रांति में हम सब साथ हैं।
माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेट ने सरकार पर पुलिस जवानों को मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा नक्सलियों ने कहा कि हमारी लड़ाई पुलिस जवानों से नहीं बल्कि जमीदार, पूंजीवाद और साम्राज्यवाद से है। नक्सलियों ने पुलिस परिवार के इस आंदोलन को उचित ठहराते हुए इसे मजबूत और विस्तार देने की अपील की है,