कांग्रेस नेताओं ने कहा: धान खरीदी की व्यवस्था में सरकार फेल इधर धान का उठाव न होने को शैलेश पांडेय ने बड़े षड्यंत्र का इशारा बताया.

चेतावनी.

दो दिन में धान उठाव नही हुआ तो कलेक्टर कार्यालय का होगा घेराव.

जीपीएम. मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव, जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के द्वारा नवागांव सोसायटी, कृषि उपज मंडी पेंड्रा धान खरीदी का निरीक्षण किया और आरोप लगाया कि भारी अव्यवस्था के बीच धान खरीदी की जा रही है।

धान खरीदी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त, किसान टोकन के लिए भटक रहे.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 3100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का वादा भाजपा सरकार के द्वारा किया गया था। लेकिन वर्तमान में मात्र 2300 का भुगतान किया जा रहा है । धान खरीदी में सरकार पूरी तरफ फेल हो चुकी है। सरकार धान खरीदी से बच रही है तरह-तरह के हथ कंडे अपना कर किसानों के घरों में चेकिंग की जा रही है किसानों को धान बेचने से रोका जा रहा है। हजारों क्विंटल धान मंडी खुले में पड़ा हुआ है। जिसका उठाव राइस मिलर द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण खरीदी केंद्र में जगह नहीं है और धान खरीदी पूरी तरह प्रभावित हो रही है।

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने गए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि दो दिन के अंदर जिला जीपीएम में धान खरीदी केंद्र से धन को उठाव नहीं होता है तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

You May Also Like

error: Content is protected !!