टीएस सिंहदेव ने की साय सरकार की तारीफ, इधर कांग्रेस ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, मंत्री टंकराम बोले – कांग्रेस में कंफ्यूजन…

रायपुर. आंबेडकर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में 700 बेड के टेंडर जारी करने पर ट्वीट कर राज्य सरकार की तारीफ की है. इधर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आंबेडकर अस्पताल में दवाओं की कमी पर ट्वीट किया है. इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कांग्रेस को कंफ्यूज बताया है.

मंत्री वर्मा ने कहा, विधानसभा से दक्षिण उपचुनाव तक, हर चुनाव में आपस में ही ये लड़ाई करते हैं. खुीद की पार्टी सम्भल नहीं रही. निकाय चुनाव में भी यही होगा. वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के साय सरकार को दिए आभार से खुद को किनारा किया. बैज ने कहा, कोई कंफ्यूज नहीं है. टीएस सिंहदेव ने यदि धन्यवाद दिया है तो वो उनका आंकलन है. हम प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगातार सवाल उठा रहे हैं.

मेकाहारा अस्पताल में एकीकृत नवीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य के टेंडर निकालने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सांय जी (@vishnudsai) को शुभकामनाएं। कांग्रेस की सरकार के दौरान हमारे द्वारा शुरू की गई इस पहल के अगले चरण में पूर्ण होने से प्रदेश की जानता को लाभ मिलेगा।… https://t.co/d0068IR6OM— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) December 8, 2024

You May Also Like

error: Content is protected !!