दंतेवाड़ा. दो दिन पहले सर्चिंग में निकले डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ फोर्स के जवानों का गुरुवार की तड़के नक्सलियों से आमना सामना हो गया। जिसके बाद दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग हो रही थी।
अभी कुछ ही देर पहले एसपी गौरव रॉय ने एक अपडेट देकर बताया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ तथा सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। आज तड़के सुबह करीब 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। फोर्स का सर्च अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी।