भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत के घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया शोक

बालोद। जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) ने शोक जताया है.

CM विष्णुदेव साय ने किया ट्वीट

सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा कि “बालोद जिले के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुर्घटना में अन्य कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की शांति व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”

You May Also Like

error: Content is protected !!