रायपुर। प्रदेशभर में आज बाबा गुरुघासीदास की जयंती मनाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरुघासीदास के 268वीं जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज 18 दिसंबर है, बाबा गुरुघासीदास की जयंती है, प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों पर उनका आशीर्वाद बना रहे.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जयंती के अवसर पर हम डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्रीगण के साथ कोरबा और मुंगेली जिले के अमरटापू और लालपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे.
सीएम विष्णुदेव साय का ट्वीट
सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
बाबा गुरू घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की… pic.twitter.com/UJgQUWS7uE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 18, 2024