खैरागढ़। शैलेन्द्र वर्मा के खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद से ही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोलते हुए आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप कांग्रेस पर लगाए थे. लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अध्यक्ष के साथ पार्षदों के पाला बदलने के बाद भाजपा ने इन मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, जिसे अब कांग्रेस ने उठाना शुरू कर दिया है. खैरागढ़ नगर पालिका के पिछले चुनाव के परिणाम बड़े ही दिलचस्प थे. 20 वार्डों वाले नगर पालिका में भाजपा और कांग्रेस, दोनों के 10-10 पार्षद जीतकर आए थे. अध्यक्ष पद के लिए टक्कर इतनी कड़ी थी कि निर्णय पर्ची निकाल कर किया गया. इसमें कांग्रेस के शैलेन्द्र वर्मा को जीत मिली और वे पालिका अध्यक्ष बने. इसके बाद भाजपा ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी पर आरसीसी कुर्सियां और जिम सामग्री खरीदी में लाखों-करोड़ों रुपये की सरकारी राशि के दुरुपयोग के साथ-साथ भ्रष्टाचार के अनेक गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा और दो अन्य पार्षद भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद भाजपा की गिरिजा चंद्राकर पालिका अध्यक्ष बन गईं. अध्यक्ष बदलने के बाद से ही भाजपा ने इन भ्रष्टाचार के मुद्दों को ठंडे बस्ते में डाल दिया. अब वहीं कांग्रेस ने इन मुद्दों को दोबारा उठाना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस लगातार शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर स्थानीय समस्याओं को उजागर कर रही है. हाल ही में कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 19, गोकुल नगर टिकरापारा का निरीक्षण किया, जहां करीब 5 लाख की लागत से बना गार्डन आज तक ताले में बंद है. बच्चों को गार्डन में जाने के लिए दीवार फांदनी पड़ती है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है. गार्डन में लाइटें तो लगाई गईं, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं हुआ. देखरेख के अभाव में गार्डन में खरपतवार उग आई है. कांग्रेस ने इसके साथ बहुचर्चित जिम सामग्री घोटाले की जांच के लिए राजा लाल बहादुर सिंह क्लब का भी दौरा किया. वहां जिम शाला बंद मिली और अंदर गंदगी और कबाड़ का अंबार दिखा. जांच में पाया गया कि 37 लाख रुपये की जिम सामग्री खरीदी के बावजूद वहां सिर्फ पुराना और खराब सामान मौजूद है.कांग्रेस ने तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, और कहा कि जब शैलेन्द्र कांग्रेस में थे तब भाजपा ने उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं इसलिए भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त हो गए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि भ्रष्ट नेता “साय सरकार की वॉशिंग मशीन” का इस्तेमाल कर खुद को बचा रहे हैं.इस पूरे मामले पर वर्तमान पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर का कहना है कि कांग्रेस अपने शासनकाल के घोटालों को अब खुद उजागर कर रही है. ये सारे भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन हैं. आरोप-प्रत्यारोप के इस सियासी खेल में सबसे ज्यादा नुकसान किसी का हो रहा है, तो वह खैरागढ़ की जनता का है.