सरकारी कर्मचारी ने एक के बाद एक 2 बार निकाला टोकन, जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध, कलेक्टर से की शिकायत

सारंगढ़-बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है. सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से जिला पंचायत की आरक्षण प्रकिया में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर से की है. शिकायतकर्ता के मुताबिक, यहां लाटरी सिस्टम से जिला पंचायत 5 और 6 के लिए टोकन निकलवाया गया. इस दौरान आरक्षण कार्य में लगे कर्मचारी ने खुलेआम नियम का उल्लंघन करते हुए एक टोकन की जगह दो टोकन निकाला, जिसका विरोध किया गया. शिकायतकर्ता हरिनाथ खुंटे के मुताबिक, टोकन निकालने पहुंचे व्यक्ति की जगह जबरन सरकारी कर्मचारी ने टोकन निकाला. इससे जिला प्रशासन की निष्पक्ष आरक्षण की पोल खुल गई. आरक्षण के कार्य में दो कर्मचारी ब्रजभूषण पटेल और बलभद्र पटेल लगे हैं. सचिव ब्रजभूषण पटेल ने आरक्षण के लिए एक की जगह दो टोकन निकाला, जिसका विरोध किया गया. शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जिला पंचायत क्षेत्र 5 और 6 का फिर से आरक्षण प्रक्रिया कराने की मांग की है.

You May Also Like

error: Content is protected !!